उदयपुर मेवाड़ बी.एस.सी. नर्सिंग कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ. संदीप गर्ग ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है।” उन्होंने छात्रों से देश सेवा के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ईमानदारी और निष्ठा के साथ योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सुनील दाधीच, रमेश जोशी, महबूब अहमद शेख, मनीषा सैनी, विपुल जैन, नीलेश खराड़ी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।