खूब खेलो, आगे बढ़ो, सरकार आपके साथ - खेल राज्यमंत्री श्री विश्नोई
उदयपुर। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के नेशनल एजुकेशन सोसायटी ऑफ ट्राईबल स्टूडेन्ट के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य में संचालित 31 एकलव्य मॉडल रेजीडेन्शियल स्कूलों की 5 वीं स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूवार को महाराणा प्रताप खेलगांव परिसर में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी और खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री के के विश्नोई के आतिथ्य में हुआ।
खेलगांव स्थित हॉकी मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए टीएडी मंत्री श्री खराड़ी ने कहा कि जीवन एक खेल है और हर खिलाड़ी एक योद्धा है। उन्होनें कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाडियों में आत्मविश्वास, अनुशासन, टीमभावना एवं नेतृत्व क्षमता एवं स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा जैसे जीवन मूल्यों का विकास होता है। अनुशासन और मेहनत से ही जीवन के सभी लक्ष्य सिद्ध होते हैं। उन्होंने खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के माध्यम से राज्य एवं देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि श्री खराड़ी ने भील बालक एकलव्य का उदाहरण देते हुए समर्पण भाव से अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहकर खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि खेल एवं युवा मामले विभाग राज्यमंत्री श्री के के विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रारंभ किए गए खेलो इंडिया अभियान से गांव-ढाणी तक खेलों के प्रति जागृति आए है। हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि खुब खेलों, आगे बढ़ो, सरकार आपके साथ है।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त के एल स्वामी ने कहा कि पढाई के साथ-साथ जीवन में खेलों का भी बहुत महत्व होता है खेलों से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य उत्तम रहता है। उन्होंने टीएडी विभाग के माध्यम से प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी दी। प्रारंभ में माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक तथा ईएमआरसी सदस्य सचिव ओपी जैन, निदेशक सांख्यिकी सुधीर वर्मा सहित अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया।
मंत्री श्री खराड़ी ने ध्वजारोहण करके तथा उद्घोषणा करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। साथ ही खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। मंत्री श्री खराड़ी और श्री विश्नोई ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर तथा हॉकी स्टीक से गेंद को हिट कर खेल स्पर्धाएं प्रारंभ की।
22 जिलों से आए खिलाड़ी, 11 स्पर्धाएं होंगी
ईएमआरसी सदस्य सचिव ओपी जैन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 22 जिलों के 31 एकलव्य मॉडल रेजीडेन्शियल स्कूल के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान खेलगांव में हॉकी, तीरंदाजी, तैराकी, शतरंज, वॉलीबॉल, डीपीएस स्कूल मैदान में फुटबॉल तथा गांधी ग्राउण्ड में कबड्डी, एथिलेटिक्स तश्तरी फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, 100 मी. दौड, 400 मी. दौड प्रतियोगिताएं होंगी। उद्घाटन हॉकी मैच मल्लाणा (अलवर) व सूरजगाँव (डूंगरपुर) के मध्य खेला गया। फुटबॉल का उद्घाटन मैच मल्लाणा व परखेला के मध्य एवं कबड्डी मैच दादिया व गुमानपुरा के मध्य खेला गया। कार्यक्रम में टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर, प्रबंधक ईएमआरएस सोसायटी महेन्द्र जैन एवं उपप्रबंधक एम.एल. गर्ग, अतिरिक्त जिलाशिक्षाधिकारी टीएडी डॉ अमृता दाधीच, जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल, वरिष्ठ सलाहकार शिवजी गौड़, सलाहकार दीपक माहेश्वरी सहित प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। संचालन जिला समन्वयक डॉ. देवीलाल गर्ग एवं शूटिंग कोच नाजीया बानू ने किया।
खेलगांव का अवलोकन
खेलएवं युवा मामलात राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने खेलगांव परिसर स्थित मल्टीपरपज इण्डोर स्टेडियम का अवलोकन किया। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने मल्टीपरपज इण्डोर स्टेडियम के अधूरे कार्यो के बारे में जानकारी प्रदान की। डा.ॅ पालीवाल द्वारा मल्टीपरपज इण्डोर स्टेडियम को पूर्ण करवाने हेतु राज्य सरकार से राशि आंवटन करवाने के लिए चर्चा की। मंत्री श्री विश्नोई ने शीघ्र बजट आवंटन का आश्वान दिया।