तीन दिवसीय करियर मार्गदर्शन प्रशिक्षण सम्पन्न

( Read 1396 Times)

07 Aug 25
Share |
Print This Page
तीन दिवसीय करियर मार्गदर्शन प्रशिक्षण सम्पन्न

उदयपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय करियर मार्गदर्शन आधारित प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए 40 शिक्षकों ने भाग लेकर करियर शिक्षा के विविध पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण का संचालन कार्यानुभव प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश कुमावत द्वारा किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को आजीविका के वैकल्पिक रास्ते, सामाजिक एवं महिला उद्यमिता, एग्री-बेस्ड स्टार्टअप्स, स्वरोजगार के प्रेरक उदाहरणों तथा नई शिक्षा नीति में समाहित करियर शिक्षा के आयामों से अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण में डाइट की प्राचार्य शीला काहाल्या ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए शिक्षकों की भूमिका को करियर निर्माण की दिशा में निर्णायक बताया। वहीं जिला साक्षरता अधिकारी महिपाल सिंह राठौड़ ने भारतीय परंपराओं, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, कृषि, शिल्प और हस्तकला जैसे क्षेत्रों को भी करियर विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया। करियर विशेषज्ञ रजत मेघनानी श्कहानीवालाश् ने विद्यार्थियों की रुचियों, परिवेश, मनोवृति और समस्याओं को समझकर करियर चयन में शिक्षक की भूमिका पर संवाद किया।

प्रशिक्षण में सारथी, समर्थ एवं सफर पुस्तकों के साथ-साथ 600 करियर जॉब कार्ड्स और रुचि-अभिरुचि परीक्षण उपकरणों का प्रयोग कर प्रतिभागियों को व्यावहारिक जानकारी दी गई। विभिन्न सत्रों में केस स्टडी, रोल प्ले और समूह चर्चा के माध्यम से शिक्षकों ने प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता निभाई। करियर मार्गदर्शन की आवश्यकता, आत्म-जागरूकता, करियर जागरूकता और जीवन की वास्तविकताओं के आधार पर करियर चयन जैसे विषयों पर अंतरंग फाउंडेशन की टीम द्वारा गतिविधियाँ संचालित की गईं। विद्यार्थियों की योग्यता के अनुसार करियर चयन की विधियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद् देवीलाल ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेश जोशी, अक्षय मेहता, तरुण सक्सेना, हिम्मतसिंह चौहान, भूमिका चौबीसा, कैलाश सारड़ा और गरिमा शर्मा ने विचार साझा किए।
इस अवसर पर अंतरंग फाउंडेशन एवं यूनिसेफ से लक्षिका माली, सृष्टि, श्रृति चित्तौड़ा, चेतन सेन, जगदीश मेघवाल और लक्षिता सांगानेरिया आदि का भी सहयोग रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like