उदयपुर। “उदयपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में पावर ट्रिपिंग की समस्या को एवीवीएनएल विभाग द्वारा गम्भीरता से लेते इसके कारणों का पता लगाकर अनवरत पावर सप्लाई मुहैया करवाई जायेगी।“
उपरोक्त जानकारी एवीवीएनएल के जोनल चीफ इंजीनियर ने यूसीसीआई अध्यक्ष श्री मनीष गलुण्डिया के साथ चर्चा के दौरान दी।
उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष श्री मनीष गलुण्डिया ने एवीवीएनएल के पटेल सर्कल स्थित स्थानीय कार्यालय में विभाग के जोनल चीफ इंजीनियर श्री आई.आर. मीणा के साथ भेंट कर उन्हें उदयपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर एवीवीएनएल विभाग के सभी जोन के समस्त उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में श्री गलुंडिया ने सभी औद्योगिक क्षेत्रों में हो रही विभिन्न विद्युत संबंधी समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखते हुए उनके त्वरित समाधान की मांग की। जोनल मुख्य अभियंता श्री मीणा ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए सभी मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान अध्यक्ष श्री मनीष गलुण्डिया द्वारा निम्नलिखित प्रमुख मुद्दे उठाए गए:
बिना पूर्व सूचना के विद्युत कटौती और बार-बार ट्रिपिंग: औद्योगिक क्षेत्रों में बार-बार और अनियोजित विद्युत कटौती के कारण उत्पादन में बाधा और उपकरणों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने विद्युत कटौती की पूर्व सूचना और तकनीकी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता जताई।
रिंगमैन प्रणाली का लंबित क्रियान्वयन: सरकार द्वारा स्वीकृत होने के बावजूद औद्योगिक क्षेत्रों में रिंगमैन प्रणाली का कार्यान्वयन अभी तक लंबित है। उन्होंने इसके शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की।
जीएसएस (ग्रिड सबस्टेशन) का समय पर अनुरक्षण: उन्होंने नियमित और पारदर्शी अनुरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए विभाग से जीएसएस के रखरखाव की पूर्व सूचना देने का अनुरोध किया।
भविष्य की औद्योगिक विद्युत मांग की योजना: श्री गलुण्डिया ने उद्योगों की बढ़ती मांग के अनुरूप अग्रिम योजना बनाने का सुझाव दिया ताकि भविष्य में आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास समय पर किया जा सके।
विद्युत लाइनों का अनुरक्षण: कई स्थानों पर ढीली तारें, जंग लगे खंभे और पेड़ों की अनछंटी शाखाएं सुरक्षा के लिए खतरा बन रही हैं। उन्होंने तत्काल सर्वे और अनुरक्षण कार्य की मांग की।
नियमित क्षेत्रीय बैठकें: श्री गलुंडिया ने यूसीसीआई एवीवीएनएल और जनप्रतिनिधियों के बीच त्रैमासिक बैठकें आयोजित करने का प्रस्ताव रखा ताकि संवाद बना रहे और समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित हो सके।
बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और एवीवीएनएल ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यूसीसीआई अध्यक्ष ने एवीवीएनएल अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।