होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान एंव होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान उदयपुर डिवीजन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने उदयपुर के नव नियुक्त आईजी गौरव श्रीवास्तव का आत्मीय स्वागत किया।
संस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि इस शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उदयपुर में पर्यटन गतिविधियों से जुड़ी प्रमुख सुरक्षा चुनौतियों, ट्रैफिक व्यवस्था, महिला पर्यटकों की सुरक्षा एवं पर्यटन स्थलों पर पुलिस उपस्थिति जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
आईजी ने पर्यटन नगरी उदयपुर की वैश्विक पहचान और इसकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शहर में आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने होटल संगठनों से समन्वय बनाकर कार्य करने की भी बात कही।
प्रतिनिधिमंडल में संस्थान अध्यक्ष- सुभाष सिंह राणावत, उपाध्यक्ष- के पी अग्रवाल, संस्थान सचिव एवं फेडरेशन के डिवीजन अध्यक्ष- राकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष- अंबालाल साहू, सदस्य योगेश्वर की कुमावत उपस्थित रहे।