मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ के तहत आंगनबाड़ी बहनों का हुआ सम्मान

( Read 1780 Times)

06 Aug 25
Share |
Print This Page
मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ के तहत आंगनबाड़ी बहनों का हुआ सम्मान

 रक्षाबंधन के पावन पर्व के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन दृ बहनों की सुरक्षा-सम्मान पर्व” कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों के सम्मान में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले की 2 हजार 368 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 2 हजार 368 सहायिकाओं समेत कुल 4 हजार 736 बहनों को डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 501/- रुपये सम्मान राशि का हस्तांतरण किया गया। साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप मिठाई और छाते भी प्रदान किए गए। रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर राज्य सरकार से मिली सौगाते पाकर कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के चेहरों पर मुस्कान आ गई।

समारोह स्थल पर जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति रही। इससे जिले की आंगनबाड़ी बहनों को राज्य स्तरीय आयोजन से सीधे जुड़ने का अवसर मिला।

समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख ममता कुंवर ने कहा कि “नारी समाज की रीढ़ है और केंद्र व राज्य सरकारें महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही हैं।”
उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली ने कहा कि “सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण की योजनाओं से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आया है।” कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, समाजसेवी गजपाल सिंह, ललित तलेसरा, आईसीडीएस उपनिदेशक एन.एल. मेघवाल और महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनें मौजूद रहीं।

समारोह में मौजूद अतिथियों ने मंच पर आंगनबाड़ी बहनों से राखी बंधवाकर भाई-बहन के इस पारंपरिक पर्व को आत्मीयता से जीवंत किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी बहनों ने पोषण शपथ लेकर बच्चों और समुदाय के पोषण स्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like