उदयपुर। उदयपुर राउंड टेबल 253 की ग्यारहवीं वार्षिक बैठक आज कए निजी होटल में आयोजित हुई। बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से सदस्यों ने भाग लिया।
टेबल के तिलक कटारिया ने बताया कि बैठक में सर्वसहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष कुनाल बागरेचा को, सचिव नरेन तेजरानी, उपाध्यक्ष पार्थ कर्णावट, प्रियांक माथुर को कोषाध्यक्ष और ध्रुव सोजतिया को पूर्व अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया। राउंड टेबल इंडिया के राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष धर्मवीर पांड्या एरिया आब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे। यह टीम शहर के विकास और सामाजिक सेवा के लिए नए आयाम स्थापित करने के लिए कार्य करेगी।