उदयपुर। आरएमबी उदयपुर क्रिकेट कार्निवल का सफल आयोजन किया गया। जिसमें चार टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। इनमें से पिचमास्टर्स टीम ने पुनीत घखरेजा के नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की।
इस आयोजन की जानकारी अध्यक्ष स्वाति माखीजा, सचिव आकांक्षा बिस्वास तथा उपाध्यक्ष डॉ. सुरभि गांधी द्वारा साझा की गई। पूरा कार्यक्रम आरेम्बियन प्रतीक पाटनी, प्रखर सियाल, और अंकित गुप्ता के प्रबंधन में संपन्न हुआ, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आरएमबी उदयपुर एक रोटरी फेलोशिप ग्रुप है, जिसमें सदस्य आपस में व्यवसाय करते हैं और एक-दूसरे को व्यवसायिक सिफारिशें देते हैं। यह आयोजन फेलोशिप को और मजबूत करने की दिशा में एक सफल कदम रहा। मैच के समापन पर, ’रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर उद्यम’ द्वारा विजता टीम और मैन ऑफ द मैच वूमन ऑफ द मैच को पुरस्कार वितरित किए गए। यह दिन खेल और सौहार्द्र के साथ दोस्ती और साझेदारी को गहराने का माध्यम बना।