उदयपुर। जय हनुमान रामचरितमानस प्रचार समिति ट्रस्ट, उदयपुर-मेवाड़ एवं बीइंग मानव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 24 अगस्त को पुलिस एवं पत्रकार सम्मान समारोह शोभागपुरा 100 फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में आयोजित किया जायेगा।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष पं. सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि आगामी 24 अगस्त को समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारों के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य समाज के उन स्तंभों को सम्मानित करना है जो संकट, आपदा, अपराध या अन्य सामाजिक चुनौतियों के समय अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की भलाई के लिए कार्य करते हैं। पुलिसकर्मी जहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं, वहीं पत्रकार सच्चाई को सामने लाने और जन-जागरण के लिए निरंतर संघर्ष करते हैं। ऐसे कर्मयोगियों के कार्यों को पहचान देना और उन्हें सम्मानित करना स्वयं समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल है।
चौबीसा ने बताया कि यह समारोह उन जांबाज पुलिस अधिकारियों और समर्पित पत्रकारों को समर्पित है जो हर परिस्थिति में समाज के लिए अग्रणी बने रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह न केवल उनके कार्यों को मान्यता देता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता है।
’बीइंग मानव सेवा संस्थान’ के संस्थापक मुकेश माधवानी ने समारोह को एक गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत माता को समर्पित होगा, जिससे यह संदेश जाएगा कि जब तक समाज में सेवा, समर्पण और सच्चाई के रक्षक मौजूद हैं, तब तक देश का भविष्य उज्ज्वल है।
इस आयोजन में शहर और जिले के अनेक गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकारगण और पुलिस विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों और पत्रकारों का चयन उनके उत्कृष्ट कार्यों और सामाजिक योगदान के आधार पर किया गया है।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, वक्तव्य और सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह समारोह न केवल एक औपचारिक आयोजन है, बल्कि समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, निस्वार्थ सेवा और सच्चाई के मूल्यों को सहेजने का एक सशक्त प्रयास भी है।