उदयपुर, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को डबोक एयरपोर्ट पहुँचे, जहां जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला कलेक्टर नमित मेहता तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा बांसवाड़ा और सलूम्बर के धौलागढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के उद्देश्य से था। कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री शर्मा पुनः डबोक एयरपोर्ट लौटे और वहाँ से प्रस्थान किया। प्रस्थान के समय उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, बेंगू विधायक सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या तथा जिला कलेक्टर नमित मेहता आदि उपस्थित रहे।