उदयपुर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने शहर का खान पान, सँस्कृति, पर्यटन स्थल, तंग गलियों में छिपी शहर की विरासत, तीज त्यौहार ओर इतिहास को खूबसूरत रूप से परोस कर देश दुनिया तक पहुंचाने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को एक मंच पर बुलाकर ग्लोरी इवेंट की ओर से उदयपुर इंफ्लुएंसर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आयोजन उदयपुर के 100 फिट रोड स्थित अशोका ग्रीन में शुक्रवार को हुआ। ग्लोरी इवेंट की निदेशिका कनिष्का श्रीमाली ने बताया कि अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, भाजपा जिलामंत्री डॉ. जया मीणा, अनुराग आर्यन, लक्षित कोठारी, मीनाक्षी भेरवानी, रुकसाना साबुनवाला तारिका भानुप्रताप, चन्द्रकला चौधरी ने 38 इंफ्लुएंसर को स्टार, माइक्रो ओर मिनी कैटेगरी में उनके द्वारा बनाये शोर्ट रिल्स, पोस्ट, कंटेंट के लिए अवार्ड दिया।
इन्हें मिला अवार्ड-समारोह में एकार्थ पुरोहित, मेहुल चौबीसा, साक्षी जैन, प्रतीक्षा दवे, मोहित कुमावत, प्रेम प्रजापत, राहुल सूत्रधार, स्नेहा चड्ढा, निमिषा भाटी, आयुषी राजपूत, हर्षिता जैन, अर्चित शर्मा, अजय सिंह पंवार, आफरीन सैयद, मुदिता जैन, नेन्सी शर्मा, सोनू सुथार, प्रियंका तोमर, साक्षी खत्री, रितिका कालरा, मोक्षिता चौहान, नयन कटारा, मुस्कान पांचाल, सेनयुरिटा शर्मा, झील पोरवाल, तनीषा भार्गव, अभीश्री पोरवाल, भानुप्रिया साहू, इमरान खान, मोहित शर्मा, रिवा नेनावटी को उदयपुर इंफ्लुएंसर अवार्ड से सम्मानित किया। एंकर दीपक ने अवार्ड शो को होस्ट किया।