उदयपुर, वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सशक्त क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें पीएमजेजेबीवाय, पीएमएसबीवाय, पीएमजेडीवाय, एपीवाय जैसी योजनाओं के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोडते हुए वित्तीय समावेशन की प्रमुख याजनाओं से जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को संतृप्त करने के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, समस्त बैंकर्स को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले में 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक आयोजित हो रहे वित्तीय समावेशन संतृप्तता शिविर में अपने विभाग के फिल्ड लेवल कार्मिकों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक लाभार्थियों को वित्तीय समावेशन योजनाओं से जोडने के निर्देश दिए। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने सभी बैंक को उनकी शाखा/बीसी द्वारा किए जा रहे कार्या की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों को वित्तीय समावेशन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी दी।
संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने सभी अधिकारियों को शिविर से दो दिन पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर से संबंधित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों एवं फिल्ड लेवल कार्मिक को देने हके निर्देश दिए। जिला कलक्टर द्वारा शिक्षा विभाग को 10 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र/छात्राओं के खाते खुलवाने एवं कॉलेज शिक्षा विभाग को कॉलेज परिसर में शिविर लगा छात्र/छात्राओं को वित्तीय समावेशन की योजना का लाभ देने हेतु निर्देशित किया। हकारिता विभाग को लेम्प्स एव पैक्स, राजीविका को स्वयं सहायता समूह, कृषि विभाग को कृषक समूह एवं महिला अधिकारिता विभाग को आशा कार्यकर्ता/साथिन के माध्यम से शिविर के प्रचार प्रसार करने एवं अधिकाधिक लोगों को योजनाओं से जोडने हेतु निर्देशित किया।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं समस्त बेंकर्स को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर विशेष बल देने एवं अटल पेंशन की प्रगति बढाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही यह निर्देशित किया कि बैंक तब तक केंप जारी रखें जब तक समस्त ग्राम पंचायत योजनाओं से संतृप्त न हो जाएं।
जिला कलक्टर ने आशान्वित ब्लॉक खेरवाडा एवं गुरू गोलवरकर ब्लॉक कोटडा में बैंक के माध्यम से एक दिवसीय विशेष शिविर एवं वर्कशॉप आयोजित कर ग्राम पंचायत को वित्तिय समावेशन की योजनाओं से संतृप्त करने हेतु विशेष प्रयास किया जाने के संबंध में निर्देशित किया।