उदयपुर, 1 राज नेवल युनिट एनसीसी, उदयपुर द्वारा बीएन स्कूल में नेवल विंग के जुनियर डिवीजन के कैडेट्स की नामाकंन प्रक्रिया आयोजित की गई। युनिट के कमान अधिकारी कमाण्डर शकील अहमद ने बताया कि युनिट की ओर से हर वर्ष विभिन्न संबंधित विद्यालय और महाविद्यालयों में एनसीसी कैडेट्स का नामांकन किया जाता हैं इस कडी में आज बीएन स्कूल में कुल 70 विद्यार्थियों ने नामाकंन प्रक्रिया में भाग लिया जिनमें से 50 छात्रों का चयन किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह चुण्डावत, एनसीसी अधिकारी तपेन्द्र सिंह चुण्डावत एवं इस कार्यालय के मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप विश्नोई व पीआई स्टाफ प्रमोद यादव की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाया। नामाकंन के दौरान स्कूल परिसर में कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, साथ ही पूर्व में ’ए’ प्रमाण पत्र की परीक्षा में उत्तीर्ण रहै केडेट्स को कमान अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और नव चयनित कैडेट्स को प्रोत्साहित किया गया।