उदयपुर, राजस्थान राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच आर कुड़ी 31 जुलाई से उदयपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेंगे। वहीं 1 अगस्त को जनसुनवाई भी करेंगे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि श्री कुड़ी 31 जुलाई को शाम 5 बजे सिरोही से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 1 अगस्त को सुबह 11 बजे जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक के साथ राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति की कार्यप्रणाली एवं पुलिस के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के समाधान के संबंध में चर्चा करेंगे। श्री कुड़ी दोपहर 12 से 1 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात 2 अगस्त को सुबह 10 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।