GMCH STORIES

आर सी.मेहता को मिला माइस्ट्रो सम्मान  

( Read 2113 Times)

30 Jul 25
Share |
Print This Page

आर सी.मेहता को मिला माइस्ट्रो सम्मान  


उदयपुर। उदयपुर के वरिष्ठ लेखांकन और कर सलाहकार आर.सी. मेहता को प्रतिष्ठित अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कंपनी टैली सोल्युशनस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रेडिसन ब्लू होटल के सभागार में माइस्ट्रासम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें  टैक्स एन्ड अकॉउन्टिंग  टाइटंस कार्यक्रम के अंतर्गत व्यवसायिक उत्कृष्टता में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया गया।
पॉवर ऑफ़ सिम्पलिसिटी के ध्येय वाक्य के साथ कार्यरत टैली सोल्युशनस प्राइवेट लिमिटेड ने इस अवॉर्ड के माध्यम से उन पेशेवरों को पहचाना है, जिन्होंने लेखांकन, कर नियोजन और वित्तीय अनुपालन के क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य किया है।
मेहता ने पिछले तीन दशकों से व्यवसायों, संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को वित्तीय सशक्तिकरण, पारदर्शिता और दक्षता की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया है। उनकी सेवाएं कई क्षेत्रों  में आदर्श मानी जाती हैं। इस अवसर पर मेहता ने कहा कियह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है, लेकिन उससे भी अधिक यह एक जिम्मेदारी है, कि मैं लेखांकन और कर के क्षेत्र में नवाचार और सादगी को और आगे ले जाऊं।
यह उपलब्धि न केवल मेहता की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है कि व्यवसायिक ईमानदारी, ज्ञान और सेवा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विपणन, भारत (उत्तर) एवं सार्क के उप महाप्रबन्धक ज्ञानेंद्र चंद,
उत्तर क्षेत्र से एचएसओपी अभिनव रॉय,नार्थ जोन’ के अकाउन्टटेन्ट मेनेजर जय सिंह,उदयपुर के बीडीएम अमित राय, अग्रवाल कंप्यूटर अकडेमी उदयपुर के प्रोप दीपक अग्रवाल ने यह अवार्ड प्रदान किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like