GMCH STORIES

राखी खरीदारी का महासंगमःपैराहन प्रदर्शनी कल से अशोका ग्रीन में

( Read 1850 Times)

30 Jul 25
Share |
Print This Page


उदयपुर,  महिला उद्यमियों के समूह शी सर्किल इंडिया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राखी के त्यौहार पर शहरवासियों के लिए खास तोहफे के रूप में लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित शॉपिंग फेस्टिवल पैराहन ले कर आया है। यह प्रदर्शनी अपने पांचवें संस्करण के साथ 1 से 3 अगस्त तक अशोका ग्रीन में आयोजित होने जा रही है।
संस्थापक तारिका भानुप्रताप ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पैराहन में न केवल उदयपुर, बल्कि सूरत, अहमदाबाद, कोटा, भीलवाड़ा, नाथद्वारा और जयपुर जैसे शहरों से चुनिंदा विक्रेता अपने लेटेस्ट राखी और फेस्टिव कलेक्शन के साथ भाग ले रहे हैं।
प्रदर्शनी में कुल 51 स्टॉल्स होंगे, जिनमें शहर की घरेलू महिला उद्यमियों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। उनके द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट्स किफायती दरों पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि तीन दिन, तीन थीम, ढेरों आयोजन होंगे। 1 अगस्त को ग्रेट इनफ्लुएंसर अवार्ड, उदयपुर तंबोला क्लब द्वारा ग्रैंड हाउजी, 2 अगस्त को रोटरी अशोका द्वारा महिला समूहों का सम्मान,क्रिएशन ग्रुप द्वारा फैशन शो,डी प्लस शानदार, एचटीएम स्टील व स्वर्ण सिल्वर द्वारा उदयपुर सावन उत्सव का अयोजन एवं 3 अगस्त को लॉरेट फाउंडेशन द्वारा बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता,वन टू ऑल ग्रुप द्वारा लीडिंग लेडी अवार्ड आयोजित किया जायेगा।
प्रदर्शनी का उद्घाटन 1 अगस्त को दोपहर 1 बजे उदयपुर डिविजनल कमिश्नर श्रीमती प्रज्ञा केवलरमानी द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया जाएगा। जिसमें उदयपुर के कई गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। साथ ही हर दिन की हर शॉपिंग पर आकर्षक उपहार भी वितरित किए जाएंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like