GMCH STORIES

जरूरतमंद प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए इंडसइंड फाउंडेशन छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

( Read 1388 Times)

30 Jul 25
Share |
Print This Page

उदयपुर। पूज्य जैकबआबाद सिंधी पंचायत कार्यकारिणी की बैठक शक्ति नगर स्थित श्री झूलेलाल भवन में रखी गई  ।

पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री हरीश राजानी ने बताया कि इंडसइंड फाउंडेशन पूज्य जैकब आबाद पंचायत के माध्यम से गत कई वर्षों से सिंधी समाज के मेधावी एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्नातक की  पढाई हेतु नीड कम मेरिट छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है । इसी क्रम में 2025-26   सत्र में स्नातक पाठ्यक्रम हेतु नियमित रूप से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से इंडसइंड फाउंडेशन, मुंबई द्वारा नीड कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ।

 

इस योजना के अंतर्गत वे ही विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं:

• जिन्होंने वर्ष 2025 में 12वीं कक्षा 85% या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण की हो एवं आर्थिक दृष्टि से जरूरतमंद सिंधी परिवार से हैं ।

• जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में स्नातक (Science, Arts, Commerce, Engineering or Medical Studies) पाठ्यक्रमों में नियमित रूप से प्रवेश ले चुके हों।

 

छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु इच्छुक विद्यार्थी फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर फॉर्म में उल्लिखित आवश्यक दस्तावेजों (जैसे मार्कशीट, प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, करियर प्लान आदि) की प्रतियों के साथ 15 अगस्त 2025 तक शक्ति नगर स्थित श्री झूलेलाल भवन, उदयपुर में जमा कर सकते हैं।

 

बैठक में  प्रताप राय चुग,  अशोक पाहुजा,  राजेश चुग, डॉ अशोक कुमार छादवानी,  कमल पाहुजा, अशोक लिंजारा , भारत खत्री आदि उपस्थित थे 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like