उदयपुर। शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी की जयंती के अवसर पर बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने सुखेर स्थित उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शर्मा ने शहीद अभिनव नागोरी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी माता श्रीमती सुशीला नागोरी एवं पिता श्री धर्मचंद नागोरी को श्रीफल, सूत से बनी तिरंगी माला एवं तिरंगा उपरना, शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि शहीद अभिनव नागोरी ने अपने अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम से देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका त्याग आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है और हमें उनके आदर्शों से सीख लेकर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस के महासचिव सुभाष चित्तौड़ा, वरिष्ठ नेता पारस नागोरी, हिरालाल डांगी, आदित्य जैन एवं विरेंद्र जोशी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इससे पूर्व, रक्षाबंधन, धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर में भी शहीद अभिनव नागोरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि शहीद नागोरी की "राष्ट्र प्रथम" की भावना हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। हमें एक मजबूत, सुरक्षित और विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि हम सभी अपने-अपने स्तर पर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा से करें।
इस अवसर पर नरेश स्वामी, विजय पंडियार, सावन साहू, दुर्गेश मेनारिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे