उदयपुर। जैन जागृति सेंटर महिला शाखा उदयपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय जैनम -14 फेयर का समापन रविवार को हुआ। समापन के साथ ही तीन दिन जैनम फेयर में आने वाले ग्राहकों द्वारा खरीदे गए लकी ड्रा के कूपन को निकाला गया। सेंटर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि लक्की ड्रा कार्यक्रम के अतिथि प्रमोद भंसाली,निर्मल हडपावत,गोपीचंद जैन के द्वारा निकाले गए । जिसमे अपला जैन को ट्रॉली बैग ,अमित मोदी को डिनर सेट शिप्रा ठाकुर को प्रेशर कुकर, देशना जैन को ऐसी क्विल्ट सेट और डॉक्टर करिश्मा जैन को डिजाइनर वॉल क्लॉक भेंट की गई । जैनम की संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि साहिल क्रिएशन, कबीर माण्डावत, अनीता नाहर, नेहल सिंघवी, अनिल मेहता, सृष्टि मारू, प्रमिला सिरोया, नेहल पोरवाल, हर्षिल जैन, सुनील सेठिया को सांत्वना पुरस्कार दिए गए । उन्होंने बताया कि जिन्होंने पुरस्कार नहीं लिए हैं, वह भूपालपुरा स्थित फर्स्ट क्राइ पर जाकर लक्की कूपन बताकर अपना पुरस्कार ले सकते हैं। लक्की ड्रा पुरुस्कार वितरण के दौरान
अध्यक्ष कुसुम भंसाली,महामंत्री बीना मारू ,कोषाध्यक्ष वीणा मेहता,
सांस्कृतिक मंत्री रेखा हड़प्पावत, ममता जैन,संध्या नाहर, सुशीला मांडावत, सुमित्रा सिंघवी, सुमन जैन, सीमा भंडारी, तनीषा मेहता आदि सदस्य उपस्थित थी