उदयपुर। जैन जागृति सेंटर महिला शाखा उदयपुर की ओर से चल रहे तीन दिवसीय जैनम - 14 फेयर का भव्य समापन रविवार को ग्राहकों द्वारा जमकर खरीदारी और जैन जागृति केंद्र द्वारा दादी सास, सास ओर बहु तीन पीढ़ियों के संयुक्त परिवार के अभूतपूर्व सम्मान समारोह के साथ पूर्ण हुआ। इस दौरान अतिथि के रूप में शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह , सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक प्रमोद सामर, शहर जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक, जेएसजी मेवाड़ रिजन चेयरमैन अरुण मांडोत, जीतो के चेयरमैन यशवंत आंचलिया, समाजसेवी दिलीप सुराणा, आलोक पगारिया ने 55 संयुक्त परिवारों की दादी सास, सास ओर बहु को सम्मानित किया।
संयुक्त परिवार सबसे बड़ी शक्ति
सेंटर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि संयुक्त परिवार सम्मान समारोह के दौरान 3 पीढ़ियों को एक मंच पर देख सभी की आंखे खुशी और सम्मान से सजल हो उठी। उम्रदराज दादी सास को बहुएं सहारा देकर मंच तक लाई ओर अतिथियों ने सम्मानित किया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि घर के बुजुर्ग परिवार की जड़े होते है , जिनकी छत्रछाया में परिवार बड़े से बड़ा दुख भी हंसते हंसते सह लेता है और जीवन चलता रहता है। इधर सम्मान प्राप्त करने वाली 3 पीढ़ियों ने जीवन की सीख देते हुए कहा कि एकजुटता सबसे बड़ी शक्ति है। एकाकी परिवार दिखते खुश पर अंदर से बुझे से होते है।
एग्जिबिटर्स ओर ग्राहक दोनो खुश
जैनम की संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि जैनम का अंतिम दिन और रविवार इन दोनों के मिश्रण ने खरीददारी को बढ़ा दिया तो वही सुबह से लेकर रात तक हर स्टॉल पर खासी भीड़ भी रही। हर एक्जीबिटर्स का यही कहना रहा कि उनका जैनम में आना सफल रहा जैनम फेयर एक ब्रांड है ,जिसने उनके ब्रांड को प्रोत्साहित किया है। अंतिम दिन स्टोल धारकों ने भी 2 दिन में जमकर हुई बिक्री के चलते खासा डिस्काउंट दिया तो ग्राहकी में चार चांद लग गए। इन तीन दिनों में राखियां, सूट्स, साड़ी, ज्वैलरी, फुट वियर, गृह सज्जा, सौन्दर्य प्रसाधान ओर कई चीजो की जमकर खरीदारी हुई।