GMCH STORIES

बाल गोपाल योजना में दूध पाउडर घोटाला शर्मनाक, भाजपा सरकार की नाकामी से बच्चों का पोषण लूटा जा रहा है – पंकज कुमार शर्मा

( Read 2036 Times)

17 Jul 25
Share |
Print This Page

बाल गोपाल योजना में दूध पाउडर घोटाला शर्मनाक, भाजपा सरकार की नाकामी से बच्चों का पोषण लूटा जा रहा है – पंकज कुमार शर्मा

उदयपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने उदयपुर जिले के बावलवाड़ा-नयागांव क्षेत्र में 'बाल गोपाल योजना' के तहत स्कूलों में भेजा गया दूध पाउडर बाजार में बिकने की खबर को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे घोर भ्रष्टाचार और बच्चों के अधिकारों पर सीधा हमला करार दिया।

पंकज शर्मा ने कहा कि— "यह वही योजना है जिसे पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 2022 में इस सोच के साथ शुरू किया था कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन गर्म दूध देकर उन्हें कुपोषण से बचाया जाए और उनके शारीरिक व मानसिक विकास को मज़बूती दी जाए। इस योजना का उद्देश्य था कि हर बच्चा स्वस्थ, पोषित और आत्मविश्वासी बने, चाहे वो किसी भी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि से क्यों न आता हो।"

लेकिन आज जिस तरह से सरकारी स्कूलों के लिए भेजे गए 100 से अधिक दूध पाउडर के कार्टन खुलेआम बाजार में बिकते पाए गए, उसने यह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार में न तो पारदर्शिता बची है, न जवाबदेही और न ही बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई संवेदना।

उन्होंने कहा कि— "यह कोई साधारण लापरवाही नहीं, बल्कि एक संगठित भ्रष्टाचार है, जिसमें भाजपा शासन में योजनाओं का क्रियान्वयन सिर्फ कागजों में होता है, ज़मीनी हकीकत सिर्फ लूट और घोटालों की कहानी बयां करती है।"

शर्मा ने यह भी कहा कि, एसआईटी या एसीबी द्वारा स्वतंत्र जांच कर तत्काल दोषियों की पहचान की जाए।

दूध आपूर्ति की पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया जाए।

पंचायत स्तर पर स्थानीय निगरानी समितियाँ गठित की जाएं, जिनमें जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हों।

भाजपा पर सीधा प्रहार "भाजपा सरकार के संरक्षण में योजनाओं का पैसा और संसाधन खुलेआम लूटा जा रहा है।

बाल गोपाल योजना, जो कांग्रेस की दूरदर्शिता और बच्चों की सेहत के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक थी, आज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।

भाजपा शासन में बच्चों का हक तक नहीं बचा — ये लज्जाजनक है और देश को शर्मसार करने वाला है।

कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और जनता के स्वास्थ्य अधिकार की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।"


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like