उदयपुर। कोटा में 12 से 14 जुलाई 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में खेलगांव के तैराकों ने अपना दमखम दिखाते हुए 18 पदकों पर कब्जा किया। साथ ही विधि सनाढ्य ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में राजस्थान का नया कीर्तिमान भी स्थापित किया।
तैराकी प्रशिक्षक एवं जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया किविधि सनाढ्य ने 200 मीटर ब्रेस्ट में स्वर्ण, 100 मीटर ब्रेस्ट में स्वर्ण, 50 मीटर ब्रेस्ट में रजत पदक, 4गुणा100 मीटर फ्री रिले में रजत, 4 गुणा 50 मीटर फ्री रिले में रजत, 4 गुणा 100 मीटर रिले में रजत, 800 मीटर फ्री स्टाईल में कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार आलिया सक्सेना ने 50 मीटर ब्रेस्ट में कांस्य, 100 मीटर ब्रेस्ट में कांस्य, 200 मीटर ब्रेस्ट में कांस्य, 4 गुणा 100 मीटर फ्री रिले में कांस्य, 4 गुणा 200 मीटर रिले में कांस्य पदक जीता। अन्नया ने 100, 200, 400 फ्री स्टाईल, 100 मीटर बेक में कांस्य पदक, 4 गुणा 200 मीटर रिले में कांस्य पदक, पिहुल ने 800 मीटर फ्री स्टाईल में कांस्य पदक जीता। महाराणा प्रताप खेलगॉव में तैराकों को उदयपुर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियन्ता नीरज माथुर, सहायक अभियन्ता राजीव गुप्ता, तैराकी प्रशिक्षक गगन व्यास, रक्षित पालीवाल, मनोज सनाढ्य आदि की उपस्थिति में स्वागत किया गया।