उदयपुर। उदयपुर उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन,उदयपुर टेक्स बार चेरिटेबल सोसायटी व सुखलेचा चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज सुरजपोल मेवाड़ मोटर्स गली स्थित श्री जिनदत सूरी जैन धर्मशाला वासुपूज्य कॉम्प्लेक्स में विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, भर्ती एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 784 रोगियों ने पंजीयन कराया। साथ ही 22 युवकों ने रक्तदान कर जस्रमतेंदो की सेवा की। जिसमें 90 वीं बार रक्तदान कर सीए गौतम सुखलेचा ने कीर्तिमान बनाया।
उदयपुर टैक्स बार के अध्यक्ष एवं सुखलेचा चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सीए गौतम सुखलेचा ने बताया कि शिविर में 531 रोगियों की विभिन्न प्रकार जांचे हुई। जिसमें 56 जांचे बीएमडी एवं 102 रोगियों की ईसीजी की जंाचे की गयी।
उन्होंने बताया कि शिविर में पीएमसीएच हास्पीटल के 12 चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों का परामर्श दिया। इससे पूर्व दो सत्र आयोजित किये गये। जिसमें प्रथम सत्र में एसोसिएशन के सदस्यों के लिये एक घंटे का योगा सेशन हुआ जिसमें योगाचार्य डां पुष्कर लाल जी चौधरी ने सभी को योगा सिखाते हुए जिन्दगी को जीना ही कला के विषय पर जानकारी दी। दूसरे सत्र में आय पर टेक्स कटौती विषय पर सीए गौरव व्यास ने सारगर्भित जानकारी दी। इस सत्र की मुख्य अतिथि वाणिज्य कर विभाग की उपायुक्त (एसजीएसटी) कविता पाठक थी।
गौतम सुखलेचा ने बताया कि शिविर में उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन के 100 सदस्य ,सुखलेचा परिवार में 42, तेरापंथ युवक परिषद के 16 सदस्यों ने शिविर में सहयोग किया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सीए सुखलेचा ने बताया कि सुखलेचा चेरिटेबल ट्रस्ट ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 9 देहदान स्वयं के परिवार के सदस्यों सहित कुल 39 जनों का देहदान आज तक कराया हे। शिविर में गौतम सुखलेचा ने 90 वी बार, अशोक सुखलेचा,अमोलक सुखलेचा ने लगातार 13 वीं बार रक्तदान किया। शिविर में उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन के सचिव अंकुश जैन ने भी रक्तदान किया।टेक्स बार चेरिटेबल सेासायटी के अध्यक्ष पवन तलेसरा, सचिव कल्पेश जैन, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश बंसल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। शिविर में आने वालेसभीसदस्यों एवं मरीज के नाश्ते एवं सूची भोज की व्यवस्था भी की गई ।
उन्होंने बताया कि चयनित रोगियों हेतु विशेष निःशुल्क सर्जिकल सेवाएँ एवं लैंस सहित मोतियाबिंद ऑपरेशन,हर्निया, अपेंडिक्स, नाक-कान गला के सामान्य ऑपरेशन,दंत चिकित्सा, दाँत निकालना, सफाई, भराव आदि के लिए पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के मुख्य अस्पताल मेंजाकर निशुल्क करने की व्यवस्था की गई ।
विशेष खून की जांचे,शुगर, कोलेस्ट्रॉल, लीवर, किडनी, यूटिक एसिड, यूटिया सी.बी.सी. सीटम पी. एस. ए.. यूटीन निःशुल्क की गयी। शिविर में भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक हॉस्पीटल का भी शिविर में सहयोग रहा।