GMCH STORIES

श्रुति स्कूल ऑफ म्यूजिक में कैट वुमेंस विंग उदयपुर की बिजनेस वर्कप्लेस विजिट आयोजित

( Read 792 Times)

01 May 25
Share |
Print This Page

श्रुति स्कूल ऑफ म्यूजिक में कैट वुमेंस विंग उदयपुर की बिजनेस वर्कप्लेस विजिट आयोजित

उदयपुर। श्रुति स्कूल ऑफ म्यूजिक में कैट वुमेंस विंग उदयपुर की बिजनेस वर्कप्लेस विजिट का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संगीत के छात्रों ने अपनी सांगितिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात श्रुति स्कूल ऑफ म्यूजिक की निदेशक श्रीमती शिखा बहल ने स्वागत उद्बोधन दिया और विद्यालय का परिचय कराया।
आराध्या ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुति दी। राजवीर शर्मा ने एकल तबला वादन प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनंदित किया। गायन के छात्रों ने राग यमन का ख्याल प्रस्तुत किया, जबकि नृत्य की छात्राओं ने भाव नृत्य प्रस्तुत किया।
सुश्री धरा बायवत और अर्पिता शर्मा का युगल नृत्य और सुश्री तितिक्षा आर्या का एकल नृत्य रहा। तितिक्षा आर्या ने धमार ताल में आमद से अपना नृत्य आरंभ किया और परन, तोड़े, कवित्त आदि प्रस्तुत कर श्रोताओं से तालियां सराहीं। नन्हीं कलाकार सुश्री यवी आचार्य ने त्रिताल में नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैट वुमेंस विंग उदयपुर की अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी गलुंडिया और विशिष्ट अतिथि कैट वूमन विंग की सचिव श्रीमती सोनू जैन थीं। श्रीमती विजय लक्ष्मी गालुंडिया और श्रीमती सोनू जैन ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
कैट वुमेंस विंग उदयपुर के सदस्यों ने पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्ती जलाकर उन्हें नमन किया। श्रीमती शिखा बहल ने श्रुति स्कूल ऑफ म्यूजिक में आगामी मई से शुरू होने वाले ग्रीष्मकालीन शिविर की जानकारी दी और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा जैन ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like