GMCH STORIES

गीतांजलि नर्सिंग कॉलेज में वर्ल्ड हेल्थ डे आयोजन

( Read 7809 Times)

09 Apr 25
Share |
Print This Page

गीतांजलि नर्सिंग कॉलेज में वर्ल्ड हेल्थ डे आयोजन

उदयपुर। गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग, उदयपुर में वर्ल्ड हेल्थ डे 2025 के अवसर पर विविध आयोजन संपन्न हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ डीन प्रोफेसर (डॉ.) विजया अजमेरा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) योगेश्वर पुरी गोस्वामी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर प्रोफेसर कमलेश जोशी, एकेडमिक इंचार्ज प्रोफेसर जयेश पाटीदार, विभागाध्यक्षगण, समस्त फैकल्टी सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा विशेषज्ञ सत्र, निबंध प्रतियोगिता, एक्सटेम्पोर स्पीच, पोस्टर प्रेजेंटेशन और प्रश्नोत्तरी जैसे रोचक आयोजन किए गए।
विशेषज्ञ सत्रों का संचालन प्रो. इंद्रजीत सिंह शक्तावत (बाल स्वास्थ्य नर्सिंग), नरेश कुमार (गायनेकोलॉजी), पियूष कुमार जैन (मेडिकल सर्जिकल), हरेंद्र गहलोत (मानसिक स्वास्थ्य) और नरेश साल्वी (सामुदायिक स्वास्थ्य) द्वारा किया गया।

डॉ. विजया अजमेरा ने छात्रों को सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया, वहीं डॉ. योगेश्वर पुरी गोस्वामी ने हेल्दी लाइफस्टाइल में ऊर्जा के सही उपयोग पर बल दिया।

छात्र-छात्राओं द्वारा गांव में जागरूकता रैली व हेल्थ कैंपेन का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
निबंध में प्रथम स्थान हेतल दरजी, द्वितीय सुहानी पाटीदार रही।
पोस्टर प्रेजेंटेशन में कनिष्का जोशी प्रथम, कोमल रावल द्वितीय रही।
एक्सटेम्पोर में शीतल प्रथम और अनामिका मीणा द्वितीय स्थान पर रहीं।
प्रश्नोत्तरी में ग्रुप बी (हितांश, महेंद्र, देवेंद्र) प्रथम व ग्रुप ई (विकास, सचिन, मुकुल) द्वितीय स्थान पर रहा।

मंच संचालन हरिबाला पालीवाल (एसोसिएट प्रोफेसर) एवं विपिन तंवर (असिस्टेंट प्रोफेसर) द्वारा किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like