भारत विकास परिषद सुभाष शाखा, उदयपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय तीर्थ प्रताप गौरव केंद्र, देवाली में प्रांतीय दायित्व ग्रहण एवं सुभाष शाखा दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएन विश्वविद्यालय उदयपुर के वाइस चांसलर डॉ. चेतन एस चौहान रहे तथा अध्यक्षता क्षेत्रीय महासचिव श्री संदीप बाल्दी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जयराज आचार्य, श्री कमल सुरेखा एवं निवर्तमान शाखा अध्यक्ष श्री ऋषभ जैन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम से हुई। सभी अतिथियों एवं सदस्यों का ऊपर्ण एवं शब्द सुमन से स्वागत किया गया। अतिथि परिचय श्री रणजीत लाल जैन ने कराया। निवर्तमान प्रांतीय वित्त सचिव श्री बालकृष्ण धुत ने वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
प्रांत की नवीन कार्यकारिणी में श्री मयंक दोसी को अध्यक्ष, श्री प्रशांत व्यास को प्रांतीय महासचिव और डॉ. एस.एन. चेचानी को प्रांतीय वित्त सचिव का दायित्व सौंपा गया। दायित्व बोध श्री संदीप बाल्दी और डॉ. जयराज आचार्य ने कराया। नवीन अध्यक्ष श्री मयंक दोसी ने प्रकल्पों एवं नये प्रोजेक्ट्स के संचालन का संकल्प व्यक्त किया।
डॉ. जयराज आचार्य एवं श्री कमल सुरेखा ने परिषद की गतिविधियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. चेतन एस चौहान ने परिषद की सेवा भावना एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य को रेखांकित किया।
सुभाष शाखा के नवीन दायित्वधारी अध्यक्ष श्री रणजीत लाल जैन, सचिव श्री शोभा लाल दशोरा और कोषाध्यक्ष श्री निर्भय बाबेल को दायित्व सौंपा गया। इसके अतिरिक्त अन्य संयोजकों एवं प्रभारियों को भी दायित्व प्रदान किए गए।
विकास रत्न सम्मान श्री मयंक दोसी एवं श्री हरीश लखानी को प्रदान किया गया। विकास मित्र के रूप में श्री गिरीश सोमपुरा, श्री बालकृष्ण धुत, श्री नवीन वर्डिया, श्री मुकेश श्रीमाल, श्री हीरालाल पटेल, श्री देवराम मेहता, श्री रणजीत लाल जैन और श्री निर्भय बाबेल ने घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत व्यास एवं श्री रमन कुमार सूद ने किया तथा आभार श्री एस. एन. चेचानी एवं श्री शोभा लाल दशोरा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रांत की विभिन्न शाखाओं के अनेक दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।