GMCH STORIES

प्रसार भारती का वेव पीबी मनोरंजन की दुनिया में बड़ा बदलाव - श्री सहगल

( Read 437 Times)

29 Apr 25
Share |
Print This Page
प्रसार भारती का वेव पीबी मनोरंजन की दुनिया में बड़ा बदलाव - श्री सहगल

(mohsina bano)

उदयपुर । प्रसार भारती के अध्यक्ष श्री नवनीत कुमार सहगल (ंसेवानिवृत आई.ए.एस.) सोमवार को उदयपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने आकाशवाणी उदयपुर का निरीक्षण किया। साथ ही प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये वैश्विक अभियान ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ के तहत आकाशवाणी, उदयपुर परिसर में पौधारोपण भी किया।

आकाशवाणी उदयपुर में वार्ता के दौरान श्री सहगल ने बताया कि हमारा प्रयास सही जानकारी सही समय पर श्रोताओं तक पहुचाना हैं। इसके लिये दूरदर्शन की फ्री डिश एवं ओटीटी प्लेटफार्म पर वेव पीबी एप हमारा नवाचार है जो की श्रोताओं को हिन्दी, अग्रेजी व स्थानीय भाषाओं में मनोरंजन एवं जानकारी उपलब्ध करवाता हैं। ये दोनों ही फ्री डिश और एप श्रोताओ के लिए निशुल्क उपलब्ध हैं।
श्री सहगल ने यह भी बताया कि वेव के माध्यम से राष्ट्रीय प्रसारक (प्रसार भारती) की ओटीटी प्लेटफार्म पर पहली एन्ट्री है। इस प्लेटफार्म पर दृश्य श्रव्य माध्यमों का अनुठा मिश्रण उपलब्ध है। टेलीविजन के र्स्वणिम काल के धारावाहिक बुनियाद, हम लोग, फौजी, रामायण, महाभारत इस वेव ओटीटी पर निशुल्क देखे जा सकते हैं। वेव ओटीटी को प्लेटफार्म पर मनोरंजन की दुनियां में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा हैं। इसमें आकाशवाणी और दूरदर्शन के सुप्रसिद्ध कार्यक्रम एवं पुरानी फिल्में उपलब्ध है। इसे मोबाइल पर एण्ड्रायड और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ओटीटी एप् पारिवारिक मनोरजंन के लिए तैयार किया गया है। इसकी टेग लाईन है-वेव : ‘‘फेमेली एन्टरटेन्ट की नयी लहर‘‘।

अधिकारियों से लिया फीडबैक
श्री सहगल ने निरीक्षण के दौरान आकाशवाणी उदयपुर एवं जोधपरु क्लस्टर के केन्द्राध्यक्ष एवं उप महानिदेशक श्री राजेन्द्र नाहर से आकाशवाणी जोधपुर क्लस्टर के तहत राज्य के पश्चिमी एवं दक्षिण अंचल में कार्यरत आकाशवाणी के समस्त सोलह केन्द्रों की विभिन्न समस्याओं के साथ ही इन केन्द्रों द्वारा लोक प्रसारक के रूप में उत्कृष्ट सेवाए दिये जाने के लिये किये जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की।श्री नाहर ने प्रसार भारती अध्यक्ष को आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रोंपर अधिकारियों एवं कार्मिकों की अत्यंत कमीकी समस्या से भी अवगत कराया।

परंपरागत अंदाज में स्वागत
प्रसार भारती अध्यक्ष के आकाशवाणी उदयपुर दौरे के दौरान श्री नाहर ने राजस्थानी साफा पहनाकर श्री सहगल का स्वागत किया। आकाशवाणी उदयपुर के निदेशक (अभि.) श्री रवीन्द्र डँँगरवाल ने श्री सहगल का स्वागत कर पुष्प गुच्छ भेंट किया। कार्यक्रम प्रमुख श्री विनोद कुमार शर्मा ने उपरणा ओढाकर व सहायक निदेशक (अभि.) श्री निर्मल पुरोहित व सहायक अभियंता श्री डी.एस. मेवाड़ा ने शाल ओढाकर बहुमान किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like