कोटा/जयपुर, अप्रैल। आज जयपुर के रामलीला मैदान मे अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे एवं अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के नेतृत्व में आयोजित हुई " संविधान बचाओ रैली " में प्रदेश काँग्रेस कमेटी राजस्थान की महासचिव एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष महिला काँग्रेस राखी गौतम कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सेंकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ शामिल हईं।