(mohsina bano)
उदयपुर। जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर के निर्देश पर टीमें सक्रिय हैं। इस क्रम में झाडोल फलासिया क्षेत्र में एक बाल विवाह को रुकवाया गया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक के के चंद्रवंशी ने बताया कि गायत्री सेवा संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या ने सूचना दी, जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन और प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से विवाह रुकवाने की कार्रवाई की गई। टीम मौके पर पहुंची और बाल विवाह के दुष्परिणामों से परिजनों को अवगत कराया। विभाग ने चेतावनी दी कि अगर बाल विवाह फिर से हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।