उदयपुर : उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा आयोजित विश्व उपभोक्ता दिवस एवं सम्मान समारोह बडोला सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिसमें प्रवीण नाहर को उदयपुर जिला अध्यक्ष, डॉ. अल्पना बोहरा को जिलाध्यक्ष महिला शाखा और पवन कुमार जैन को डूंगरपुर जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
मुख्य अतिथि नक्षत्र तलेसरा ने उपभोक्ताओं के अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. राजश्री गांधी ने कहा, "यह केवल एक बैठक नहीं, राष्ट्र निर्माण के प्रति एक संकल्प है।"
डॉ. भूमिका चोबिसा ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की बारीकियों को समझाया और कहा, "जानकारी ही शक्ति है – जब हम अपने अधिकारों को जानते हैं, तभी हम उनका प्रयोग कर सकते हैं।"
संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय पाॅप स्टार शिवानी पालीवाल को "उपभोक्ता राष्ट्रीय गौरव सम्मान" से नवाजा।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप रवानी ने किया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।