उदयपुर। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय अण्डर 17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की डाली गमेती का चयन राजस्थान टीम में हुआ है। राजसमंद में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आाधर पर चयनित 25 खिलाडियों का बीकानेर में दो दिवसीय चयन ट्राइल हुआ। इसमें डाली का चयन राजस्थान टीम की अंतिम 16 खिलाडिय़ों में हुआ है। शारीरिक शिक्षक नीरज बत्रा के अनुसार राजस्थान टीम बीकानेर में प्रशिक्षण शिविर पश्चात राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए पंचकूला हरियाणा में 3 से 7 फरवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। आदिवासी बालिका की इस उपलब्धि पर जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, धार सरपंच भगवती देवी, कश्ती फाउंडेशन की श्रद्धा मुर्डिया, प्रवीण यादव, एस के खेतान वूमेंस क्रिकेट अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक मनोज चौधरी, समाज सेवी शैतानसिंह झाला, शांतिलाल गमेती, वक्ताराम गमेती, लक्ष्मण पालीवाल, संस्था प्रधान डॉ सत्यनारायण सुथार, विद्यालय स्टाफ, उदयपुर जिला क्रिकेट संघ आदि ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है।