उदयपुर । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गणगौर घाट परिसर की साफ-सफाई की गई।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गणगौर घाट एवं बागोर की हवेली परिसर की साफ-सफाई की गई। उसके बाद ऐतिहासिक गणगौर घाट पर केन्द्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता एवं श्रमदान की शपथ ली गई। इस दौरान गणगौर घाट पर उपस्थित पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।