GMCH STORIES

68वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब तुलसी अमृत कानोड़ के नाम

( Read 6898 Times)

20 Sep 24
Share |
Print This Page

68वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब तुलसी अमृत कानोड़ के नाम

 
उदयपुर।  महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गाड़ियों का गुड़ा खेल मैदान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई खोज प्रतिभा खेल स्टेडियम में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन के समापन समारोह का प्रारंभ 11ः 30 बजे शुरू हुआ उससे पूर्व सुबह 10ः00 बजे फाइनल मैच व हार्ड लाइन मैच शुरू हुए। सर्वप्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमरिया का श्रीनाथ झाडोल विद्यालय से मुकाबला हुआ तथा श्रीनाथ झाडोल विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा और अंतिम फाइनल मुकाबला डिवाइन कानपुर वह तुलसी अमृत कानोड़ के बीच हुआ जिसमें फाइनल विजेता तुलसी अमृत कानोड़ रही तथा द्वितीय स्थान पर डिवाइन कानपुर रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खूबी लाल पालीवाल की मौजूदगी मे समापन समारोह शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के साथ ही पंचायत समिति बडगांव प्रधान प्रतिभा नागदा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आशा मोंगिया, पीईईओ स्कूल के संस्था प्रधान आदि का स्वागत व दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई सभी स्टाफ प्रभारी कार्यकर्ता व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों का स्वागत व ट्राफी दी गई। अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा समापन की घोषणा के साथ 68वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like