उदयपुर। हिन्द सेवा मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान मंे प्रयास संस्थान के सहयोग से प्रयास संस्थान के सभागार में ‘‘भक्ति संध्या’’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश सोनी, अध्यक्ष हेमेन्त कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला अधिकारी तथा विशिष्ठ अतिथि सुनिता भण्डारी, राजा भण्डारी, माना भौपा, श्रीमती अर्चना सिंह हाड़ा एवं गणेश नारायण व्यास थे। भक्ति सन्ध्या का मंच संचालन हिन्द सेवा मानव कल्याण ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ. ओ.पी. महात्मा ने किया।
प्रमुख गायक संगीत सम्राट बी.एल. चन्देल के नेतृत्व मंे उनकी टीम सुश्री अंजलि आचार्य ने छोटी-छोटी गईया-छोटे-छोटे ग्वाल, की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। चन्देल ने प्रारम्भ मंे गणेश वंदना, डॉ. ओ.पी. महात्मा द्वारा रचित भजन, ‘‘प्रभुचरणों में पनाह देना’’ तथा ‘‘ऐसी लागी लगन -मींरा हो गई मगन’’, की प्रस्तुतियाँ देकर श्रोताओं, भक्तगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया,साथ में तबले पर परिक्षित व क्लेप बॉक्स पर जय माली ने संगत की। भजन संध्या के प्रारम्भ मंे पं. रणछोड़ लाल जोशी ने मंत्रोचारण के साथ रामदरबार, शिव परिवार एवं श्रीकृष्ण राधिका के विग्रहों की पजूा-अर्चना ट्रस्टी अध्यक्ष दिव्य कुमार एवं मुख्य संरक्षक डॉ. ओ.पी. महात्मा ने की। कार्यक्रम मंे श्रीमती अर्चना सिंह हाड़ा ने भी भजन प्रस्तुति दी।
हेमन्त कुमार जिला अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने संस्था के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए ऐसी भजन संध्या की आवश्यकता बताई,अन्य विशिष्ठ अतिथियों ने अपने-अपने प्रवचनों मंे ऐसी भक्ति भाव से ओत-प्रोत भजन संध्या के महत्व पर रोशनी डाली एवं इसकी आवश्यकता पर बल दिया। प्रारम्भ मंे सभी अतिथियों का ट्रस्टी अध्यक्ष दिव्य कुमार ने भव्य अभिनन्दन किया। धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट की संगठन मंत्री बसंती वैष्णव ने अदा किया।