GMCH STORIES

फिट एंड फाइन पर सेमिनार आयोजित

( Read 3029 Times)

24 Nov 22
Share |
Print This Page
फिट एंड फाइन पर सेमिनार आयोजित

 इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा घुटनों के दर्द में प्रत्यारोपण पर परिचर्चा आयोजित की गई।
इनरव्हील क्लब प्रेसिडेंट रश्मि पगारिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहमदाबाद के प्रख्यात ऑर्थाेपेडिक डॉ धीरज कुमार मरुथी,विशिष्ठ अतिथि उदयपुर की वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ बलदीप शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी थी।  
परिचर्चा में डॉ धीरज कुमार मरुथी ने बताया कि जीवन शैली में किस प्रकार बदलाव लाकर घुटनों को प्रत्यारोपण से बचाया जा सकता है। उन्होंने उस नवीन तकनीक के बारें में बताया जिसमें घुटनों के जोड़ों को कम से कम नुकसान के नया प्रत्यारोपण किया जा सकता है।
उदयपुर की वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.बलदीप शर्मा ने बताया कि एक्सरसाइज द्वारा व फिजियोथैरेपी के द्वारा घुटनों को लंबी उम्र दी जा सकती है व जीवन शैली में थोड़े बहुत बदलाव करके घुटनों को स्वस्थ रखा जा सकता है
डीवाईएसपी चेतना भाटी ने इनरव्हील क्लब व डॉक्टर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉक्टर द्वारा बताए गए जीवनशैली में बदलाव को लाकर हम अपने जीवन को काफी स्वस्थ तरीके से जी सकते हैं,व हमें उस जीवनशैली को अपनाना चाहिए।
क्लब की प्रेसिडेंट रश्मि पगारिया ने कहा कि हमारें जीवन शैली में हमें तंदुरुस्त रहना बहुत ज्यादा जरूरी है और इसके लिए हमें डॉक्टर साहब के बताए हुए तरीकों को अपनाना चाहिए व डॉक्टर साहब ने जो हमें जानकारी दी है वह काफी उपयोगी है उसके लिए हम उनको धन्यवाद करते हैं।
सेक्रेटरी सीमा चंपावत ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया डॉक्टर द्वारा बताई गई जीवनशैली को अपनाकर हम अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं।
इस अवसर पर शहर की काफी महिलाएं उपस्थित थी उन्होंने इस जानकारी का लाभ उठाया सेमिनार के अंदर आईएसओ रेखा जी जैन व पुष्पा जी कोठारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में 60 सदस्य उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like