GMCH STORIES

कॉलेज विद्यार्थियों ने सज्जनगढ़ में की ट्रेकिंग

( Read 1629 Times)

04 Oct 22
Share |
Print This Page
कॉलेज विद्यार्थियों ने सज्जनगढ़ में की ट्रेकिंग

उदयपुर । वन विभाग द्वारा मनाये जा रहे 68 वें वन्यजीव सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत सोमवार को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ के मेन गेट से ईको ट्रेल क्लाउड -9 तक ट्रेकिंग की गयी। ट्रेकिंग में विभिन्न महाविद्यालयों से आये 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा विभाग के सीसीएफ आर के खैरवा, डीएफओ वन्यजीव अजय चितौडा, उमेश बंसल, घनश्याम कुमावत, जगदीश बिश्नोई, विकेत सिंह सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ मौजूद रहे। 

पर्यावरणविद डॉ. सतीश शर्मा ने दी वनस्पतियों की जानकारी

ट्रैकिंग के दौरान  रिटायर्ड सहायक वन संरक्षक एवं पक्षीविद् डॉ. सतीश कुमार शर्मा,
ने वनस्पतियों एवं वन्यजीवों सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। अरूण सोनी, हिम्मत सिंह चौहान, सदाविश तिवारी ने विद्यार्थियों को वन क्षेत्र में ट्रेकिंग कार्य में सहयोग किया।
वन्यजीव सप्ताह के द्वितीय दिवस को भी विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने जैविक उद्यान सज्जनगढ़ का भ्रमण किया।

मंगलवार को होगी क्विज प्रतियोगिता

 भ्रमण के दौरान विनोद कुमार तंवर एवं कुलदीप चौबीसा वनपाल ने जैविक उद्यान सज्जनगढ़ के वन्यप्राणियों एवं उनके महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। वन्यजीव सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को वन्यजीव क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like