उदयपुर, भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्वारा साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया की भारतीय लोक कला मण्डल कला, साहित्य संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर कार्य करता रहा है तथा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत साहित्य अकादमी, नई दिल्ली एवं राजस्थान सिंधी अकादमी, जयपुर के सहयोग से भारत के विभिन्न प्रदेशों की लोक गाथाओं की जानकारी हेतु दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गुजरात, राजस्थान एवं महाराष्ट्र के साहित्यकार अपने अपने अनुभव एवं संस्कारों का आदान प्रदान करेंगे।
इस सेमिनार का मुख्य उद्धेश्य विलुप्त हो रही लोक गाथाओं का प्रलेखन करने के साथ संकलन भी है। जिन्हे भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘रंगायन’ के आगामी अंक में प्रकाशित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त सेमिनार का उद्घाटन 12 मार्च 2022 शनिवार को अपरान्ह 3 बजे भारतीय लोक कला मण्डल के गोविन्द कठपुतली प्रेक्षागृह में रखा गया है। जिसमें साहित्यकार, कला प्रेमी, रंगकर्मी एवं इच्छुक व्यक्ति आमंत्रित है।
कला मण्डल के मानद सचिव , सत्य प्रकाश गौड़ ने बताया की सेमिनार में कोरोना प्रोटोकाल की पालना की जाएगी। अतः मास्क पहने हाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।