GMCH STORIES

रात्रिकालीन निशुल्क एंबूलेंस सेवा शहर को समर्पित

( Read 4240 Times)

13 Oct 21
Share |
Print This Page
रात्रिकालीन निशुल्क एंबूलेंस सेवा शहर को समर्पित

उदयपुर। पारस आत्मीय सेवा संस्थान की ओर से शहरवासियों को आज निशुल्क रात्रिकालीन एंबूलेंस की सौगात प्रदान की गईं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बुधवार को उनके जन्मदिन के मौके पर सगसजी बावजी मंदिर पर आयोजित समारोह शतायु में एंबूलेंस शहर की जनता को समर्पित की। 

पारस आत्मीय सेवा संस्थान के संयोजक व उप महापौर पारस सिंघवी ने बताया कि यह एंबूलेंस आज से ही रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक शहर की जनता के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी। रात के वक्त किसी व्यक्ति को आपातकालीन चिकित्सा की आवश्यकता पडती है तो वे एंबूलेंस के लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। फोन आने के तुरंत बाद एंबूलेंस मरीज के घर पहुंच कर उसे नजदीकी चिकित्सालय तक निशुल्क छोडेगी। इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पारस आत्मीय सेवा संस्थान की ओर से शुरु की गई यह पहल वास्तव में अनूठी और अभिनव है जिसकी पूरे राजस्थान में प्रशंसा होगी। उन्होंने कहा कि वाकई में रात के वक्त कई ऐसे लोग हैं जिनके पास मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए साधन नहीं होता है। इस प्रयास से उनको काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन पर ये नेक काम करवा कर पारस आत्मीय सेवा संस्थान ने शहर की जनता के साथ उनको भी श्रेष्ठ उपहार दिया है। संस्थान के संयोजक पारस सिंघवी ने कहा कि काफी समय से उनकी भावना थी कि इस तरह की एंबूलेंस शुरु की जाए जिससे शहर के लोगों को मदद मिले। अगले दो महीनों में एक और एंबूलेंस शुरु की जाएगी जिससे इस सुविधा का दायरा और ज्यादा बढ जाएगा। इससे पूर्व कटारिया ने सगसजी बावजी मंदिर में 78 किलो का लड्डू अर्पित किया जो पारस आत्मीय सेवा संस्थान और सर्वऋतु विलास विकास समिति की ओर से तैयार करवाया गया था। पारस आत्मीय सेवा संस्थान के सुरेश भोरावत ने बताया कि समारोह में शहर की गणमान्य नागरिकों, उदयपुर चैंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों, पार्षदों और भाजपा नेताओं ने कटारिया को उपरना पहनाकर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर महापौर जीएस टांक, विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा नेता कुंतीलाल जैन, युधिष्ठिर कुमावत, प्रमोद सामर, किरण जैन,रविन्द्र सुराणा,सुरेश तोषनीवाल,सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like