GMCH STORIES

एनसीसी केडटेस ने दिया स्वच्छता ही सेवा का सन्देश

( Read 14368 Times)

22 Oct 19
Share |
Print This Page
एनसीसी केडटेस ने दिया स्वच्छता ही सेवा का सन्देश

उदयपुर  | आज दिनांक 22  अक्टूबर  से 2 राज  आर  & वी  रेजीमेन्ट, नवानिया द्वारा आयोजित दस दिवशीय शिविर TPT COY 659 उदयपुर के तत्वावधन में शिविर के नोवें दिन एनसीसी केदेट्स ने स्वछता ही सेवा अभियान के तहत फतेह सागर के पास स्थित संजय गार्डेन की साफ सफाई की  मे सीनियर व जूनियर  डिविजन की  छात्र व छात्राओ ने भाग लिया । स्वछता ही सेवा अभियान  केंप कमाडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस के थॉमस व पर्यटन विभाग की उप निदेशक सुश्री शिखा सक्सेना व अतिरिक्त निदेशक श्री जितेंद्र माली जी के निर्देशन मे सम्पन्न हुआ।

केंप कमाडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस के थॉमस ने बताया की शिविर के सायकालीन सत्र मे शिविर का समापन का आयोजन किया जाएगा। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर श्री विनोद बांगरवा होंगे। समापन के अवसर पर सभी एनसीसी केदेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे व शिविर के दौरान वादविवाद प्रतियोगिता, खेलकुद प्रतियोगिता, फायरिंग, ड्रिल, समूह गान, एकल गान, आदि प्रतियोगिता मे  प्रथम स्थान व दिवितिय स्थान प्राप्त करने वाले एनसीसी केदेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like