GMCH STORIES

नाटक से दिया बेटी बचाओं का सन्देश

( Read 15936 Times)

17 Oct 19
Share |
Print This Page
नाटक से दिया बेटी बचाओं का सन्देश

उदयपुर । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस एण्ड आई कॉलेज का लोगान-2.019 महाविद्यालय के सभागार में मनाया गया। निदेशक प्रो. मंजू मांडोत ने बताया कि इस अवसर पर सीनियर के साथ जूनियर भी जमकर नाचे। राजस्थानी, पंजाबी, फ्युजन, देशभक्ति और रिमिक्स पर देर शाम तक प्रस्तुतियों का दौर जारी रहा। लोगान-2019 में गु्रप डॉंस, मिमिक्री, वन एक्ट प्ले आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। बीसीए के छात्र-छात्रों ने कन्याभ्रूण हत्या और बेटी बचाओं पर संवेदनशील नाटक का प्रस्तुतिकरण किया। इस हेतु कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने इस नाटक को प्ले करने वाले छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। 
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि सहशैक्षणिक गतिविधियॉं भी जरूरी है। इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। पढ़ाई में लगे रहने के कारण विद्यार्थी काफी डिफ्रेस हो जाते है। इस कारण सहशैक्षिक गतिविधियॉं उन्हें रिफ्रेश करती है। इस अवसर पर डा. भारत सिंह देवडा, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. दिनेश श्रीमाली, दिलिप चौधरी, भगवती लाल श्रीमाली,  सहित छात्र-छात्राएॅं उपस्थित थे।
ये बने मिस तथा मिस्टर फ्रेशर
    निदेशक प्रो. मंजू मांडोत ने बताया कि फ्रेशर पार्टी में पीजी में आनंद पालीवाल मिस्टर फ्रेशर नमीरा शेख मिस फ्रेशर, यूजी में यशवंत माली मिस्टर व प्रिया प्रजापत मिस फ्रेशर चुने गये। कृष्णा शर्मा, नमन बोहरा फेश ऑफ द इवनिंग, ज्योति छिपा, अश्विन नायर बेस्ट ड्रेस, तोशी वैष्णव, भरत सुथार बेस्ट फरर्फोरमेंस का खिताब दिया। 


 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like