GMCH STORIES

संस्कृत संगोष्ठी से संस्कृत सप्ताह प्रारम्भ

( Read 26533 Times)

13 Aug 19
Share |
Print This Page
संस्कृत संगोष्ठी से संस्कृत सप्ताह प्रारम्भ

संस्कृत भारती द्वारा आयोजित 12 अगस्त 2019 सोमवार से 18 अगस्त 2019 रविवार तक संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत आज संस्कृत संगोष्ठी का आयोजन आर्य समाज मन्दिर में  हुआ।

 कार्यक्रम में संस्कृतभारती के कार्यकर्ताओ , आर्य समाज मन्दिर के सदस्यों तथा संस्कृत के अनुरागियों ने भाग लेकर संस्कृत के संवर्धन एवं संरक्षण पर चर्चा की।

कार्यक्रम में संस्कृत अनुरागी लक्ष्मण पूरी गोस्वामी ने बताया कि संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन  तथा देश का विकास केवल मात्र संस्कृत के आचरण से किया जा सकता है ।

उन्होंने संस्कृत को जन भाषा बनाने हेतु तथा लोगों को व्यवहार की भाषा बनाने का आग्रह करते हुए राष्ट्रहित में संस्कृत की महती आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर संस्कृत के अनुरागीयों ने भी राष्ट्रहित में संस्कृति की रक्षा के लिए तथा सभ्यता के संरक्षण एवं संवर्धन में संस्कृत को व्यवहार में लाने तथा संस्कृत को जन भाषा बनाने हेतु विचार प्रकट किए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय शांडिल्य हिमांशु भट्ट , नरेंद्र शर्मा,  रेखा सिसोदिया, मंगल जैन, लोकेश पंचाल, डॉ यज्ञ आमेटा, दुष्यंत नागदा , दुष्यंत कुमावत , लक्ष्मण पुरी गोस्वामी,  आर्य समाज के भूपेंद्र शर्मा , दुर्गा कुमावत, रवि सुखवाल आदि उपस्थित रहे।

  इसी क्रम में कल दिनांक 13 अगस्त 2019 मंगलवार को भव्य संस्कृत चेतना शोभायात्रा प्रातः 9.30 पर निंबार्क महाविद्यालय से सूरजपोल अस्थल मंदिर, मंडी, देहली गेट, बापू बाजार सूरजपोल होते हुए पुनः निंबार्क पहुंचेगी ।

इसके अनंतर 14 अगस्त 2019 बुधवार को श्लोक आधारित चित्रकला प्रतियोगिता विद्या निकेतन अशोक नगर में , 15 अगस्त गुरुवार को संस्कृति रक्षार्थ रक्षासूत्र कार्यक्रम जगदीश मंदिर में, 16 अगस्त शुक्रवार को श्लोक प्रतियोगिता आलोक हिरण मगरी सेक्टर 11 में तथा 17 अगस्त शनिवार को समूह गीत प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह आलोक विद्यालय पंचवटी में आयोजित होंगे ।अंत में समापन वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ 18 अगस्त रविवार सांय 5:30 पर सेक्टर चार स्थित शीतला माता बाल उद्यान में आयोजित होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like