जिले के वल्लभनगर ब्लॉक में दरोली पीईईओ अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भंवरासिया में सोमवार को भामाशाह हीरालाल लौहार, जगदीश लौहार, राजकुमार लौहार, मनीत लौहार के द्वारा स्थानीय विद्यालय से समस्त विद्यार्थियों को टाई, बेल्ट, आईडी कार्ड व स्टेशनरी आइटम का वितरण किया गया। यह कार्य समाजसेवक अमराजी गायरी व प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार पालीवाल के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार पालीवाल ने भामाशाहों का आभार प्रकट किया।