सेवा पर्व पखवाड़े के तहत ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के प्रभावी आयोजन और शिविरों के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। जिला कलेक्टर नमित मेहता स्वयं लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे कर शिविरों का अवलोकन कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को वे पंचायत समिति मावली की ग्राम पंचायत भीमल पहुंचे और वहां आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का जायजा लिया तथा उपस्थित कर्मचारियों से गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में अधिक से अधिक पात्र आमजन को योजनाओं से जोड़ा जाए तथा लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित हो।
कलेक्टर मेहता ने कहा कि शिविरों का उद्देश्य आमजन को हाथोंहाथ राहत पहुंचाना है। अधिकारी और कर्मचारी सेवाभाव से शिविरों में आएं और आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की सरकार की भावनानुसार कार्य करें। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा सहित विभिन्न योजनाओं से अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही आमजन से जन आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करवाने और बैंक खातों को जोड़ने की अपील भी की। जिला कलेक्टर ने उपस्थित लाभार्थियों को लाभ पत्र भी वितरित किये।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, शिविर प्रभारी विनोद कुमार, तहसीलदार दिनेश कुमार यादव, बीडीओ शैलेन्द्र खींची सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।