उदयपुर।व्यापार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शी-सर्कल इंडिया और बीसीआई (बिजनेस सर्कल इंडिया) के संयुक्त तत्वावधान में 20 सितंबर को बिजनेस ट्रांसफॉर्मेटिव प्रोग्राम होगा।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की इसमें उद्यमियों और व्यापारियों को व्यापार में सफलता प्राप्त करने के नए सूत्र बताए जाएंगे। कार्यक्रम 100 फीट रोड, शोभागपुरा स्थित अशोका ग्रीन में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यापार विशेषज्ञ, सलाहकार और लेखक सीए प्रीतम गोस्वामी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।
छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए होंगे खास सत्र-बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों को आधुनिक व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार करना है, ताकि वे आज के समय में प्रतिस्पर्धा के दौर में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिजनेस करना पहले की तरह आसान नहीं रहा है। आज हमें दुनियां की रीति नीति के साथ आगे बढ़ना होता है। डिजिटल के इस युग में व्यापारियों को भी हर विधा की जानकारी होना आवश्यक है। इसीलिए कार्यक्रम में बिजनेस उड़ान नामक एक विशेष सत्र भी होगा, जिसमें यह सिखाया जाएगा कि कैसे व्यवसाय को व्यवस्थित किया जाए, राजस्व बढ़ाया जाए और बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाई जाए।
नए उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन-शी-सर्कल इंडिया की संस्थापक तारिका भानुप्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए लोग बिजनेस करने से कतराते हैं। युवा भी उद्यमी नहीं बनकर नौकरी के पीछे भाग रहा है। ऐसे में उन्हें गाइड करना और बिजनेस में लाना बहुत जरूरी है। हमें नौकरी देने वाले उद्यमी तैयार करने हैं, ताकि उद्यमिता को बढ़ावा मिले। इसी को ध्यान में रखते हुए उद्यमी कैसे बनें सत्र रखा गया है। जोकि नए उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए काफी उपयोगी होगा। इस सत्र में किसी भी बिजनेस आइडिया को ब्रांडिंग, फंडिंग और मार्केट तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
शेयर बाजार और आईपीओ पर भी होगा विशेष सत्र-कार्यक्रम में जाने-माने वित्तीय विशेषज्ञ पंकज लड्ढा भी हिस्सा लेंगे, जो आईपीओ और शेयर बाजार में कंपनी को सूचीबद्ध कराने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर उद्यमियों का मार्गदर्शन करेंगे।
आपको बता दें कि सीए प्रीतम गोस्वामी अब तक 12 से अधिक देशों में 10,000 से ज्यादा उद्यमियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं। यह कार्यक्रम उन सभी लोगों के लिए अच्छा मौका है जो अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं। इच्छुक प्रतिभागी 9829243207 पर संपर्क कर सकते हैं।