उदयपुर आधुनिक राजस्थान के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री मोहनलाल जी सुखाड़िया की 109वीं जयंती पर आज सुबह उदयपुर स्थित सुखाड़िया मेमोरियल, दुर्गा नर्सरी रोड स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सुखदिया परिवार ने भाग लेकर सुखाड़िया जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर दीपक सुखाड़िया, नीलिमा सुखाड़िया, अरुण सुखाड़िया, पंकज कुमार शर्मा, सज्जन कटारा, फतेह सिंह राठौड़, डॉ जे.के छापरवाल , कचरूलाल चौधरी, देवेंद्र सिंह शक्तावत, सुरेश श्रीमाली, अरुण टांक, सत्यनारायण देवपुरा, सुभाष चित्तौड़ा, संजय मंदवानी, सत्यनारायण चौधरी, पारस नागौरी, मोहन भट्ट, मदन बाबरवाल, गणपत भादरिया, राजेश नागौरी, बतूल हबीब, अमित सुहलका, नरेंद्र टांक, सुंदर वसीटा, पंकज माली, बंसीलाल ग्रेविया, प्रमोद वर्मा, कृपाशंकर मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इससे पूर्व रक्षाबंधन, धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहाँ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने स्व. सुखाड़िया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन-आदर्शों पर प्रकाश डाला।
शर्मा ने कहा कि सुखाड़िया जी का जीवन निस्वार्थ जनसेवा और विकास की प्रेरणा है। आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जनहित में कार्य कर देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
अशोक तंबोली, कालू बापू जैन, नरेश साहू, भरत मीणा, राजेश जेवरिया, मुकेश जाट, कृपाशंकर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे!