GMCH STORIES

नगर में आज भगवान महावीर की निकलेगी भव्य शोभायात्रा

( Read 6215 Times)

17 Apr 19
Share |
Print This Page
नगर में आज भगवान महावीर की निकलेगी भव्य शोभायात्रा

उदयपुर । श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर में भव्य शोभयात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस वर्ष की शोभायात्रा में 26 झांकियां आकर्षण का केन्द्र होगी वहीं जैन समाज के विभिन्न महिलां एवं पुरूष संगठनों के बैंण्ड शोभायात्रा के मार्ग में स्वरलहरियां बिखेरेंगे।  
महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सकल जैन समाज की अग्रणी संस्थार महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव पर बुधवार को नगर निगम प्रांगण से प्रातः 8.30 बजे भव्य शोभायात्रा रवाना होगी। शोभायात्रा में सबसे आगे दुपहिया वाहनों पर समाज के युवा वर्ग होगा वही सबसे पीछे सफेद परिधान में पुरूष चलेगें। शोभायात्रा के बीच में 2618 महिलाएं केसरिया परिधान में कतारबद्ध रूप से चलेगी। इसके अलावा शोभायात्रा में हाथी, घोडे, बैण्ड तथा महावीर स्वामी के जीवन पर आधारित पहली बार लोडिंग टेम्पों में सुसज्जित तरिके से कतारबद्ध रूप से झांकियां चलेगी। शोभायात्रा में जैन प्रतिक के साथ, सप्त किरण रथ एवं पावापुरी रथ भी चलेंगे। कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि शोभायात्रा से पूर्व तपोनिधि अलंकरण से अलंकृत जीवन सिंह लीला देवी मेहता, नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव एवं समाजभूषण किरणमल सावनसुखा द्वारा ध्वजारोहण कर शोभायात्रा को विधिवत रवाना करेंगे। शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होकर सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट, भूपालवाडी, भडभूजा घाटी, बडा बाजार, घटण्टाघर, मोती चौह्टा, हाथीपोल, अश्विनी बाजार होते हुए वापस नगर निगम प्रांगण पहंुचेगी। शहर के सभी चौराहों को भव्य रूप से सजाया जा चुका है। रंग बिरंगे कपडों एवं आकर्षक विद्युत रोशनी से चौराहों जगमगाह रहे है। शोभायात्रा के मार्ग में जैन समाज के विभिन्न अग्रणी संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा विभिन्न खाद्य सामग्री, शीतल पेय व छाछ आदि की व्यवस्था की जाएगी। पूरे मार्ग में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा के समापन पर सभी को ठण्डाई पिलाई जाएगी एवं प्रभावना वितरित की जाएगी। शोभायात्रा का संचालन जैन जागृती सेन्टर के अध्यक्ष सुधीर चित्तौडा एवं महामंत्री हेमेन्द्र मेहता के नैतृत्व में टीम द्वारा किया जाएगा। 
समाजजन से अपील
परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने समाजनों से अपील की है कि शोभायात्रा के मार्ग में जो भी संगठन खान-पान की व्यवस्था करता है वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मार्ग में शोभायात्रा के दौरान और बाद में गंदगी न रहे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like