GMCH STORIES

छात्राओं के स्वास्थ्य एवं जागरूक जीवन शैली पर कार्यक्रम

( Read 11798 Times)

09 Apr 24
Share |
Print This Page
छात्राओं के स्वास्थ्य एवं जागरूक जीवन शैली पर कार्यक्रम

चैत्र नववर्ष एवं नवरात्रि के पावन अवसर पर महिलाआंे के सम्मान में गीतांजली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) के छात्राओं एवं महिला कर्मचारियों के लिए एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं गीतांजली विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच एवं छात्राओं के स्वास्थ्य एवं जागरूक जीवन शैली पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि स्त्री ही सृजन की शक्ति हैं। इस स ृजन की शक्ति को विकसित, परिष्कृत एवं शिक्षित करना हमारा धर्म हैं। हमारा देश काफी तेजी और उत्साह के साथ आगे बढ रहा हैं। लेकिन हम इसे तभी बरकरार रख पायेंगे जब हम महिलाओं को पुरूषों के समान शिक्षा, तरक्की और सुरक्षा प्रदान करेंगे। इसी के तहत डाॅ. शब्दिका कुलश्रेष्ठ के सानिध्य में छात्राओं के लिए संक्रमण निवारण टीकाकरण, मासिक धर्म के समय में स्वच्छता की महत्वता और एच.पी.वी. टीकाकरण की जरूरतों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई साथ ही डाॅ. अर्पित शर्मा के सानिध्य मंे छात्राओं एवं महिला कर्मचारियों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर छात्राओं ने बढचढकर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर संस्थान के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने कहा कि सुरक्षा और स्वस्थ्य जीवन शैली जीने का सभी का बराबर का अधिकार हैं। इन अधिकारांे को महिलाओं तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम गिट्स परिवार द्वारा उठाया गया यह छोटा सा कदम हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like