राजस्थान राज्य अंडर–13 शतरंज प्रतियोगिता का उदयपुर में सफल आयोजन

( Read 13631 Times)

18 Aug 25
Share |
Print This Page
राजस्थान राज्य अंडर–13 शतरंज प्रतियोगिता का उदयपुर में सफल आयोजन

उदयपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में राजस्थान राज्य अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन 14 व 15 अगस्त 2025 को सरस्वती शिक्षाक सदन, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उदयपुर में सम्पन्न हुआ।

संघ की अध्यक्षा सोनल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में बालक–बालिकाओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री कृष्ण जी कौशिक (आर.के. प्रॉपर्टी एंड कंसल्टेंट) एवं श्री पुष्पेन्द्र जी झाला (अध्यक्ष – राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय) उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में श्री मंगल कुमार जी जैन (कोषाध्यक्ष – राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय), श्री हेमंत मेनारिया (मंत्री – शिक्षक संघ राष्ट्रीय) तथा श्री बलवीर जी राठौड़ (प्रभारी – जिला स्कूल खेलकूद) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री निखिल जी व्यास (गतिक व्यास के पिता) ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का संचालन आईए पवन के. राठी एवं एनए विकास चांडेल की आर्बिटर टीम ने किया, जबकि आरसीए टीम की ओर से श्री नरसिंह जी दधिच ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

प्रतियोगिता के अंत में विभिन्न वर्गों में विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार व ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया। इसमें बालक वर्ग U-13, U-11, U-09, बालिका वर्ग F-13, F-11, F-09 के विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ सबसे कम उम्र के खिलाड़ी व खिलाड़ीनी को भी विशेष सम्मान दिया गया।

बालिका वर्ग में भिलवाड़ा की आराध्या उपाध्याय (रेटिंग 1665) ने 4½ अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व ₹3,100 नगद पुरस्कार तथा ट्रॉफी जीती। द्वितीय स्थान पर उदयपुर की कियान्ना परिहार (रेटिंग 1631) रहीं, जिन्होंने 4½ अंक बनाकर ₹2,100 एवं ट्रॉफी प्राप्त की। तीसरे स्थान पर उदयपुर की पौषिता पालीवाल (रेटिंग 1432) रहीं जिन्हें 4 अंक व ₹1,100 पुरस्कार तथा ट्रॉफी मिली। चौथे स्थान पर उदयपुर की हिमानी छपारवाल (रेटिंग 1434) ने 4 अंक बनाकर ₹900 जीते, जबकि भिलवाड़ा की शिवांगी राठौर (रेटिंग 1538) ने भी 4 अंक के साथ पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया और ₹800 का पुरस्कार अर्जित किया। कोटा की घृताक्षी लालवाणी (रेटिंग 1504) ने 3½ अंक बनाकर छठा स्थान व ₹700 जीते। उदयपुर की लोरिषा कोठारी (रेटिंग 1489) व विहाना कोठारी (रेटिंग 1633) ने समान 3½ अंक बनाकर क्रमशः सातवाँ व आठवाँ स्थान प्राप्त किया और ₹500-₹500 प्राप्त किए। जयपुर की समृद्धि बिश्नोई (रेटिंग 1501) व बीकानेर
की जीविका पंवार ने 3-3 अंक लेकर क्रमशः नौवाँ और दसवाँ स्थान पाया तथा ₹500-₹500 का पुरस्कार जीता।

इसी प्रकार बालक वर्ग में जयपुर के रुद्र काविया (रेटिंग 1734) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6½ अंक बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें ₹3,100 नगद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर जयपुर के ऋशेन जिलौवा (रेटिंग 1787) रहे, जिन्होंने 6 अंक हासिल कर ₹2,100 व ट्रॉफी जीती। तीसरे स्थान पर बीकानेर के विभोर चोपड़ा (रेटिंग 1634) रहे, जिन्हें 6 अंक
और ₹1,100 व ट्रॉफी मिली। चौथे स्थान पर जयपुर के काव्यांश जैन (रेटिंग 1705) ने 6 अंक के साथ ₹900 का पुरस्कार जीता, जबकि भीलवाड़ा के आलोकिक माहेश्वरी (रेटिंग 1583) ने 6 अंक लेकर पाँचवाँ स्थान पाया और ₹800 प्राप्त किए। छठे स्थान पर जयपुर के वर्णित दीक्षित (रेटिंग 1536) रहे, जिन्हें 6 अंक के लिए ₹700 व ट्रॉफी मिली। उदयपुर के ऋशान जैन (रेटिंग 1773) ने 5½ अंक बनाकर सातवाँ स्थान और ₹500 अर्जित किया। इसी अंक के साथ जयपुर के ओजस जोशी (रेटिंग 1692) आठवें स्थान पर रहे। जयपुर के आरूष माथुर (रेटिंग 1558) ने 5 अंक बनाकर नौवाँ स्थान प्राप्त किया और ₹500 जीता, जबकि जयपुर के रुद्रदमन मेरतिया (रेटिंग 1696) भी 5 अंकों के साथ दसवें स्थान पर रहे।

अंडर-11 आयु वर्ग में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के अंडर-11 आयु वर्ग में उदयपुर के हेयांश पंड्या (रेटिंग 1575) ने शानदार खेल दिखाते हुए 5 अंक बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और ट्रॉफी जीती। भीलवाड़ा के अंशित डैड ने भी 5 अंक बनाए और द्वितीय स्थान पर रहे, उन्हें ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। भरतपुर के वैभव चाहर (रेटिंग 1566) ने 5 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया और ट्रॉफी जीती। कोटा के हितार्थ शर्मा (रेटिंग 1689) ने भी 5 अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया और ट्रॉफी हासिल की। वहीं उदयपुर के अमय जैन (रेटिंग 1617) ने 5 अंक बनाकर पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया और उन्हें भी ट्रॉफी प्रदान की गई। अंडर-11 वर्ग में इन पाँच खिलाड़ियों ने संतुलित और दमदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा साबित की और भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें जगाईं।

प्रतियोगिता के अंडर-09 आयु वर्ग में जयपुर के हर्ष मम्तानी (रेटिंग 1501) ने 4½ अंक बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और ट्रॉफी जीती। दूसरे स्थान पर जयपुर के ही आरव माथुर (रेटिंग 1521) रहे, जिन्होंने 4 अंक अर्जित किए। तीसरे स्थान पर अजमेर के अद्विक शर्मा (रेटिंग 1438) रहे, जिन्होंने 4 अंक के साथ शानदार खेल दिखाया। अजमेर के ही विवान गुप्ता (रेटिंग 1486) ने भी 4 अंक हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया। उदयपुर के गतिश व्यास (रेटिंग 1457) ने 3½ अंक बनाकर पाँचवाँ स्थान पाया और ट्रॉफी से सम्मानित हुए। अंडर-09 वर्ग में नन्हें खिलाड़ियों ने अपने साहसिक और आत्मविश्वास से भरे खेल से दर्शकों को प्रभावित किया और यह साबित किया कि राजस्थान शतरंज का भविष्य बेहद उज्ज्वल है। अंडर-11 बालिका वर्ग में उभरती प्रतिभाओं का प्रदर्शन

प्रतियोगिता के अंडर-11 बालिका वर्ग में जयपुर की जनिशा सी. अर्जुन ने 2½ अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया और ट्रॉफी जीती। उदयपुर की खुशीता पालीवाल ने भी 2½ अंक बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और ट्रॉफी से सम्मानित हुईं। उदयपुर की ही खुशी पगारिया ने 2 अंक बनाकर तीसरा स्थान पाया, जबकि भीलवाड़ा की रीवा कोगटा ने 2 अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। अजमेर की श्रेष्टा पाठक ने भी 2 अंक लेकर पाँचवाँ स्थान हासिल किया। इन सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंडर-11 बालिका वर्ग में प्रतिभागी बालिकाओं ने शुरुआती उम्र में ही शतरंज के प्रति समर्पण और उत्साह का परिचय दिया, जो भविष्य में बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरणादायी रहेगा। अंडर-09 बालिका वर्ग में नन्हीं प्रतिभाओं का जज़्बा

प्रतियोगिता के अंडर-09 बालिका वर्ग में उदयपुर की मनन्या चौधरी ने 3 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और ट्रॉफी से सम्मानित हुईं। इसी वर्ग में उदयपुर की वीरा काजे ने भी 3 अंक बनाकर दूसरा स्थान पाया और ट्रॉफी जीती। उदयपुर की ही प्रिषा कटारिया ने 2 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। अजमेर की ईशाल दाधीच ने 1 अंक बनाकर चौथा स्थान पाया, जबकि उदयपुर की त्रिशा शर्मा ने भी 1 अंक के साथ पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया। इन सभी बालिकाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया। अंडर-09 बालिका वर्ग में नन्हीं उम्र की इन खिलाड़ियों ने अपने आत्मविश्वास और सीखने की लगन से प्रतियोगिता में खास सबसे कम उम्र का खिलाड़ी सम्मानित

चार्विक ने 3 अंक प्राप्त किए और उन्हें चैंपियनशिप के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी (Youngest Boy in Championship) और उदयपुर की त्रिशा शर्मा ने सबसे कम उम्र की बालिका खिलाड़ी (Youngest Girl in Championship) के रूप में विशेष ट्रॉफी प्रदान की गई।

प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग में चयनित प्रथम 2 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like