उदयपुर। उदयपुर में चल रहे राजस्थान के पहले राजस्थान सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का रंगारंग समापन विजेता टीम के चौक छक्कों की बरसात, जबरदस्त हूटिंग और रोमांचक मैच के साथ हुआ। वी - वागड़ एसोसिएशन के पंकज जोशी ( पीजे), दिव्या उपाध्याय, रोशनी बारोट, लोकेश खींची, केडी खींची की ओर से आयोजित हुए इस लीग में 6 टीमों में राजस्थान के 80 सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने हिस्सा लिया।
पंकज जोशी, पीजे ने बताया कि अर्बन स्क्वेयर के पास स्थित फुकेट अकादमी में 2 दिन शानदार मैचेस हुए। अंतिम दिन फाइनल मैच सुपरस्टार वॉरियर और द वायरल कंटेंट लीजेंड के बीच में हुआ। जिसमें द वायरल कंटेंट लीजेंड के चार बल्लेबाज 8 ओवर में ही धराशायी होकर 62 रन बना पाए तो वही स्कोर का पीछा करते हुए सुपरस्टार वॉरियर के तीन बल्लेबाजों ने 6 विकेट में ही 63 रन बनाकर विजेता का खिताब जीता।
दिव्या उपाध्याय ने बताया कि बेस्ट बॉलर का खिताब मयूर पांचाल, बेस्ट बॉलर गर्ल्स जियूँ मुनिया, मैन ऑफ द सीरीज मोनू स्टार, सर्वाधिक स्कोर का खिताब पंकज जोशी के नाम रहा।