सुपर स्टार वॉरियर्स ने जीता राजस्थान सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग

( 13363 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Aug, 25 10:08

सुपर स्टार वॉरियर्स ने जीता राजस्थान सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग

उदयपुर। उदयपुर में चल रहे राजस्थान के पहले राजस्थान सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का रंगारंग समापन विजेता टीम के चौक छक्कों की बरसात, जबरदस्त हूटिंग और रोमांचक मैच के साथ हुआ। वी - वागड़ एसोसिएशन के पंकज जोशी ( पीजे), दिव्या उपाध्याय, रोशनी बारोट, लोकेश खींची, केडी खींची की ओर से आयोजित हुए इस लीग में 6 टीमों में राजस्थान के 80 सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने हिस्सा लिया। 

पंकज जोशी, पीजे ने बताया कि अर्बन स्क्वेयर के पास स्थित फुकेट अकादमी में 2 दिन शानदार मैचेस हुए। अंतिम दिन फाइनल मैच सुपरस्टार वॉरियर और द वायरल कंटेंट लीजेंड के बीच में हुआ। जिसमें द वायरल कंटेंट लीजेंड के चार बल्लेबाज 8 ओवर में ही धराशायी होकर 62 रन बना पाए तो वही स्कोर का पीछा करते हुए सुपरस्टार वॉरियर के तीन बल्लेबाजों ने 6 विकेट में ही 63 रन बनाकर विजेता का खिताब जीता। 

दिव्या उपाध्याय ने बताया कि बेस्ट बॉलर का खिताब मयूर पांचाल, बेस्ट बॉलर गर्ल्स जियूँ मुनिया, मैन ऑफ द सीरीज मोनू स्टार, सर्वाधिक स्कोर का खिताब पंकज जोशी के नाम रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.